ढाबा संचालक की धारदार हथियार से गला रेतकर हुई निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 18, 2023

ढाबा संचालक की धारदार हथियार से गला रेतकर हुई निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

घटनास्थल पर पहुंचे वाराणसी के आला अधिकारी व डॉग स्क्वाड टीम

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

 वाराणसी मिर्जामुराद ।स्थानीय थाना क्षेत्र के रूपापुर हाईवे किनारे स्थिति ढाबा संचालक अमित कुमार पांडे उम्र 28 वर्ष शुक्रवार की भोर में गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर चक्का जाम कर दिए, जिसके बाद गोमती जोन के अफसरों में हड़कंप मच गया। मौके पर थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस उपायुक्त विक्रांत वीर गोमती जोन, अपर पुलिस उपायुक्त टी सरवणन गोमती जोन व सहायक पुलिस उपायुक्त अंजनी कुमार राय राजातालाब समेत विधि ज्ञान प्रयोगशाला एव कई थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच गए। जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद के हाईवे पर विवान नाम से ढ़ाबा है, हाईवे पर ढाबा होने से वहां देर रात तक भीड़ होती है। गुरुवार देर रात तक कस्टमर  के जाने के बाद सभी कर्मचारी सोने चले गए और संचालक अमित कुमार पांडे ढाबे के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए। ढाबे के कर्मचारी जब शुक्रवार सुबह जागे तो देखा अमित कुमार पांडे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरे हुए थे। जिसके बाद कर्मचारी ने शोर मचाया।आनन -फानन में कर्मचारियों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों मे हड़कंप  मच गया। साथ ही ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त हो गया। उधर सभी ग्रामीण ढाबे पर आए और देखा अमित पांडे का गला रेतकर शरीर पर कई जगह वार किए गए थे। वही ढाबे की कुर्सियां भी तोड़ी गई थी। वहीं पुलिस अफसर आक्रोशित जनता को समझाने और हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए और अफसरो ने तत्काल घटना के अनावरण के लिए पुलिस उपायुक्त विक्रांत वीर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किये। पुलिस कर्मी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गए। प्रथम दृष्टया पुलिस ने इस प्रकरण को कस्टमर से विवाद का कारण मान रही है और घटना की जांच कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad