रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कचनार राजातालाब स्थित बीआरसी पर अध्यापक आनंद मिश्रा की देखरेख में गुरुशाला टीम द्वारा आराजी लाइन और सेवापुरी के विद्यालयों के विज्ञान के शिक्षकों को दैनिक जीवन में घटने वाले विज्ञान का प्रयोगों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान घर में और आस पास पाए जाने वाली सामग्रियों की सहायता से विज्ञान के छोटे -छोटे प्रयोगों को करके दिखाया गया।इसके साथ ही साथ छोटे-छोटे विज्ञान के प्रयोगों के लिए टीएलएम खुद कैसे बनाएं और बच्चों को सिखाएं। प्रशिक्षण के दौरान आराजी लाइन तथा सेवापुरी क्षेत्र के दोनों विद्यालयों के विज्ञान के 87 अध्यापक तथा अंग्रेजी के 280 अध्यापकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है।आनंद मिश्रा ने बताया कि गुरुशाला, एक टीचर कैपेसिटी बिल्डिंग वेबसाइट और अप्प्लिकेशन है जो कि इंडस टावर्स लिमिटेड और वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन की एक पहल है जो कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित की जा रही है।गुरुशाला टीम अपने सहयोगी संगठनों और शिक्षकों की जरूरतों और आवश्यकताओं के आधार पर नियमित ऑनलाइन प्रशिक्षण, कार्यशालाओं, विषय विशेषज्ञ सत्रों और प्रतियोगिताओं को आयोजित करती हैlप्रशिक्षण के अंत में आराजी लाइन के खंड शिक्षा अधिकारी,शशिकांत श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन से सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।
No comments:
Post a Comment