कांवरिया शिविर में भंडारा का आयोजन
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।मोहनसराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज के पास अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव द्वारा कांवरिया शिविर में विशाल भंडारा एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके दौरान प्रयागराज से जल लेकर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए जा रहे कांवरियों को शिविर में नाश्ता व भोजन के साथ-साथ मरहम पट्टी व दवा की भी व्यवस्था उपलब्ध कराया गया था। इसके अलावा सम्मान समारोह के दौरान जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव द्वारा अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय सहित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा, जगनारायण गुप्ता, रामधनी यादव,मुन्ना लाल यादव, त्रिपुरारी यादव, मनोज पिंटू, इकबाल, शाहरुख, राजाराम उर्फ लाची यादव,चौथी यादव,चंद्रभान पटेल इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment