विधायक डॉ सुनील पटेल ने रेलवे ओवरब्रिज का किया भूमि पूजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 21, 2023

विधायक डॉ सुनील पटेल ने रेलवे ओवरब्रिज का किया भूमि पूजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय से अदलपुरा जाने वाली रोड स्थित मिल्कीचक रेलवे फाटक संख्या 10 ए पर ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने सोमवार को ब्राह्मण द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत हवन पूजन किया और फावड़ा चलाकर इसकी शुरुआत कराई। ओवरब्रिज का निर्माण लोक निर्माण विभाग की कार्यवाही संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा कराया जाएगा।जिसमें 50% रेलवे विभाग की सहभागिता होगी। पुल की लंबाई 649.44 मीटर तथा कैरेजवे 7.50 मीटर होगा।जो 4222 लाख रुपये की लागत से 31 मार्च 2025 में बनकर तैयार होगा। पुल के निर्माण होने से मिर्जापुर,सोनभद्र के लोगों को वाराणसी एयरपोर्ट रिंग रोड पहुंचने में काफी आसानी होगी। वही क्षेत्र की जनता को दर्शन के लिए अदलपुरा स्थित शीतला माता मंदिर तथा चुनार किला जाने के लिए काफी सुविधाजनक होगा। इस अवसर पर अपना दल जिला अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल, उदय प्रताप पटेल,प्रोजेक्ट मैनेजर एसके निरंजन, सहायक अभियंता सिविल एसके सुमन,सहायक अभियंता यांत्रिक सत्येंद्र सिंह, अवर अभियंता राजेश कुमार,जितेंद्र राय, सोनू सिंह,जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, राजकुमार वर्मा ,ओमप्रकाश सिंह, डॉ सुनीता पटेल, कन्हैया यादव मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad