रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।महाराज बलवन्त सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गंगापुर परिसर में तुलसी जयंती पर अखिल भारतीय श्री रामचरितमानस अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ पूज्य संस्थापक महाराज ,माँ सरस्वती , गोस्वामी तुलसीदास एवं प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंच पर मुख्य निर्णायक मंडल हेतु प्रो. नलिनी श्याम कामिल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व प्रो. रमेश चन्द्र पाठक जगतपुर पी जी कॉलेज को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुरुषोत्तम सिंह ने मंचस्थ अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ रामचरितमानस देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में आठ महाविद्यालय व विद्यालय की टीम ने प्रतिभाग किया । जिसमें महाराज बलवंत सिंह पी जी कॉलेज की कंचन पटेल और अर्चना पटेल ने प्रथम स्थान, रणवीर संस्कृत विद्यालय के पीयूष पांडेय और लक्ष्मी रतन पांडे ने द्वितीय स्थान व यू. पी. कॉलेज के मिथलेश मोदनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शैलेन्द्र कुमार सिंह व संचालन उमेश कुमार ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो़ आलोक कश्यप,डॉ अर्चना सिंह, डाँ अंगद प्रसाद यादव , डॉ. अखिलानंद सिंह डॉ. अभिषेक, प्रो. मंजू मिश्रा सहित समस्त प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment