रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगतपुर में शुक्रवार को अपराहन रोड रोलर व बाइक में आमने सामने की जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार महावन राजातालाब निवासी रीतुराज सिंह उर्फ राजू 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों की मदद से उक्त घायल ऋतुराज को एम्बुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया और माता शकुंतला देवी तथा पत्नी सीमा सिंह सहित परिवार वालों का रो रो का बुरा हाल हो गया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। इनको एक लड़का व एक लड़की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ऋतुराज सिंह जगतपुर डिग्री कॉलेज में लैब असिस्टेंट पद पर कार्यरत थे। ये अपने बाइक से मोहन सराय की तरफ जा रहे थे उसी दौरान मोहन सराय की और से वाराणसी के तरफ जा रही रोड रोलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा तथा रोड रोलर के चालक धर्मेंद्र गिरी को हिरासत में ले लिया।
No comments:
Post a Comment