एसडीएम के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल स्थगित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 29, 2023

एसडीएम के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल स्थगित

चन्दौली चकिया स्थानीय गांधी पार्क में भूमि सम्बन्धी समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे चकिया बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लालचंद सिंह एड०को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर भूख हड़ताल को स्थगित करना पड़ा है।इस सम्बन्ध में उनका कहना है कि भूख हड़ताल स्थल पर तहसीलदार चकिया,नायब तहसीलदार,बार अध्यक्ष चकिया सहित कानूनगो ने पहुंचकर उपजिलाधिकारी के कार्यालय में वार्ता के लिए ले गये और वहां कहा गया कि बुधवार को उक्त भूमि से सम्बंधित सभी पक्षों को बुलायेंगे और मामले को निस्तारित किया जायेंगे।बता दें कि तहसील के डोडापुर सलया मौजे में लालचंद एड०की पत्नी मधुबाला देवी के नाम से भूमिधारी भूमि है,जिस पर बगल के एक काश्तकार द्वारा काश्त करने से मना किया जा रहा है। वर्तमान में उक्त जमीन पर उनके विपक्षियों द्वारा रोके जाने से उनकी भूमि पर कुछ भाग में धान की रोपाई नहीं हो पाई थी।जिसको लेकर उन्होंने विगत दिनों प्रशासन से गुहार लगाई थी लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो मधुबाला देवी अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर गांधी पार्क में बैठ गई।आठ दिनों तक चले क्रमिक भूख हड़ताल के बाद भी जब न्याय नहीं मिला तो उनके पति लालचंद सिंह एड०क्रमिक भूख हड़ताल के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे।दो दिनों के बाद प्रशासन ने अब उन्हें भूख हड़ताल से उठाते हुए समस्या को निस्तारित करने की बात कही है। इधर लालचंद एड०ने कहा है कि मामला निस्तारित नहीं हुआ तो हम न्याय के लिए पुन:भूख हड़ताल पर जा सकते हैं!प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के दौरान शम्भू नाथ सिंह, रामनिवास पाण्डेय, परमानंद मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad