हापुड़ यूपी खाकी की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार एचपीडीए पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने एक हादसे के मामले में सिविल ड्रेस में खड़े पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा के सामने ही ट्रक चालक को छोड़ने के बदले रिश्वत मांग ली। मामला पच्चीस हजार में सेटलमेंट होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों ने जैसे ही एडवांस के नौ हजार रुपए लिए तभी एसपी ने अपना परिचय देते हुए दोनों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। दोनों सिपाहियों को बाद में कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कर्नाटक से कच्चा नारियल लेकर एक ट्रक चला था। बुधवार देर रात ट्रक एन एच 9 पर पंचर हो गया। इसके बाद ट्रक को किनारे लगा दिया गया, इसी बीच पीछे से आई एक बस ने ट्रक में टक्कर मार दी।इस सूचना पर दो सिपाही मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक चालक को जेल भेजने की धमकी दी। बाद में जब ड्राइवर ने माफी मांगते हुए ट्रक में लदे नारियल को दूसरी गाड़ी में भरकर जाने की परमिशन मांगी तो दोनों सिपाहियों ने उससे एक लाख की मांग करने लगे। ड्राइवर के पास इतने पैसे नहीं थे तो आरोपी पुलिस वालों ने उसे एचपीडीए पुलिस चौकी ले गए और जेल भेजने की धमकी दी। ड्राइवर ने मौका देखकर चौकी में लिखा एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा के फोन नंबर को नोट कर लिया और उसने फोन करके उन्हें पूरा मामला बताया। जिसके बाद एसपी ने कार्यवाही की तो हड़कंप मच गया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment