एसपी के सामने ही मांग ली घूस,दोनों सिपाही सस्पेंड - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 19, 2023

एसपी के सामने ही मांग ली घूस,दोनों सिपाही सस्पेंड

 

हापुड़ यूपी खाकी की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार एचपीडीए पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने एक हादसे के मामले में सिविल ड्रेस में खड़े पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा के सामने ही ट्रक चालक को छोड़ने के बदले रिश्वत मांग ली। मामला पच्चीस हजार में सेटलमेंट होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों ने जैसे ही एडवांस के नौ हजार रुपए लिए तभी एसपी ने अपना परिचय देते हुए दोनों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। दोनों सिपाहियों को बाद में कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कर्नाटक से कच्चा नारियल लेकर एक ट्रक चला था। बुधवार देर रात ट्रक  एन एच 9 पर पंचर हो गया। इसके बाद ट्रक को किनारे लगा दिया गया, इसी बीच पीछे से आई एक बस ने ट्रक में टक्कर मार दी।इस सूचना पर दो सिपाही मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक चालक को जेल भेजने की धमकी दी। बाद में जब ड्राइवर ने माफी मांगते हुए ट्रक में लदे नारियल को दूसरी गाड़ी में भरकर जाने की परमिशन मांगी तो दोनों सिपाहियों ने उससे एक लाख की मांग करने लगे। ड्राइवर के पास इतने पैसे नहीं थे तो आरोपी पुलिस वालों ने उसे एचपीडीए पुलिस चौकी ले गए और जेल भेजने की धमकी दी। ड्राइवर ने मौका देखकर चौकी में लिखा एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा के फोन नंबर को नोट कर लिया और उसने फोन करके उन्हें पूरा मामला बताया। जिसके बाद एसपी ने कार्यवाही की तो हड़कंप मच गया।




No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad