रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।नाग पंचमी के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के करनाडाड़ी स्थित प्राचीन कालीन मनोकामना पूर्ण महादेव शिव मंदिर पर रामकिशन प्रजापति की अध्यक्षता में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिव समिति क्लब द्वारा महिला कबड्डी प्रतियोगिता ,कुश्ती दंगल, जोड़ी गदा दंगल का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतिभागिता में कंदवा, मिसिरपुर, सिंहपुर,सुंदरपुर नरिया, काशीपुर,बच्छाव, भीखमपुर,कर्नाडाड़ी की महिला टीम तथा वाराणसी के विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का परिचय करते हुए तथा कुश्ती दंगल में पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान कोषाध्यक्ष एवं आयोजक संतलाल बाबा जी ने आए हुए मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह व अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल सहित विभिन्न अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गुड्डू पटेल व त्रिभुवन पटेल ने किया। इसके अलावा मोहनसराय, राजातालाब, गंगापुर मिल्कीचक, टोडरपुर, भीमचंडी, जख्खिनी, शाहंशाहपुर, भवानीपुर, काशीपुर इत्यादि ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी रही तथा ग्रामीणों द्वारा परंपरागत अपने घरों में नाग देवता का चित्र स्थापित कर पूजन कर उनको दूध लावा चढ़ाया गया।
No comments:
Post a Comment