घर से दर्शन के लिए निकले युवक का धान के खेत में मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 22, 2023

घर से दर्शन के लिए निकले युवक का धान के खेत में मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

 

घटनास्थल पर पहुंचे डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस विभाग के आला अफसर

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय चौकी अंतर्गत घमहापुर स्थित एक धान के खेत में मंगलवार की सुबह घमहापुर निवासी दिलीप पटेल नामक 28 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 6:3क्ष0 बजे के लगभग दिलीप पटेल अपनी मां सुरसत्ती देवी से अदलपुरा दर्शन करने की बात कहकर घर से निकला था।लेकिन शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह वीरेंद्र की पत्नी जब अपने खेत आई तो देखा कि एक व्यक्ति दो खेतों के बीच में बने नाली में पड़ा हुआ है, उसके पास नारियल चुनरी साथ ही बच्चों के खिलौने उसके आसपास बिखरे हुए हैं देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया पुलिस के साथ एसीपी विदुष सक्सेना, एडीसीपी मनीष शांडिल्य, डीसीपी अमित कुमार सहित फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड की टीम जांच पड़ताल में जुट गयी। डॉग स्क्वायड की टीम  बस्ती तक गई और फिर वहां से वापस लौट गयी।मृतक दिलीप पटेल दो भाइयों में छोटा था, बड़े भाई दिनेश पटेल ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता था ।उसकी शादी 8 वर्ष पूर्व बढैनी खुर्द निवासी प्रियंका पटेल से हुई थी। जिसको एक लड़का व एक लड़की है। ढाई वर्ष पूर्व पत्नी प्रियंका अपने दोनो बच्चों संग किसी अन्य के साथ चली गयी। घटना के बारे में डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं। घटना को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही क्लियर किया जा सकता है कि घटना का मुख्य कारण क्या है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad