रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मोहनसराय एवं आदर्श प्राथमिक विद्यालय बढैनी खुर्द पर मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव एवं एआरपी अनिल तिवारी, राजबली, परमा विश्वास और सुनीता सिंह तथा नोडल संकुल राजदेव राम एवं सत्य प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में भव्य शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को विद्यालय के संसाधन ,शिक्षण व्यवस्था तथा अपने बच्चों की प्रगति, विद्यालय से प्राप्त संसाधन ,डीबीटी तथा बच्चों के शैक्षणिक टूल्स जैसे निपुण लक्ष्य ऐप, दीक्षा एप इत्यादि के बारे में जानकारी का आदान -प्रदान किया। तथा निपुण लक्ष्य के अनुसार बच्चों को समयानुसार निपुण बनाने की योजना की चर्चा की। विद्यालय के बेहतर व्यवस्था, अवस्थापना सुविधा,ऑपरेशन कायाकल्प तथा विभाग से प्राप्त संसाधनों के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए सभी अभिभावकों का आह्वान किया कि आप अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें तथा उनके शैक्षणिक प्रगति का स्वयं आकलन करते हुए विद्यालय बैठक में जरूर प्रतिभाग करें। शिक्षा चौपाल में ज्योत्सना सिंह ,रमेश प्रसाद तथा शिक्षक संकुल सौरभ रावत, प्रशांत मोहन गिरी, राजकुमार ,भानु प्रकाश, अभिलाष श्रीवास्तव ,रागिनी विश्वकर्मा, सुनीता गौरी, अलख नारायण , श्यामला इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment