चन्दौली चकिया विगत 18 अगस्त से तहसील क्षेत्र के डोड़ापुर सलैया मौजे में अपनी जमीन के कुछ हिस्सों की विपक्षियों द्वारा धान की रोपाई बाधित किए जाने को लेकर न्याय मांगने के लिए अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी मधुबाला देवी पत्नी लालचंद सिंह एड०और उनके समर्थन में क्रमश बैठे लोगों के समर्थन में आज आठवें दिन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले नगर में भ्रमण करते हुए महिलाओं ने जोरदार नारा लगाया और प्रशासन से मांग उठाई की विपक्षियों द्वारा पीड़िता मधुबाला की भूमि के कुछ हिस्सों की बाधित की गई रोपाई को अविलंब कराया जाये और उन्हें न्याय दिलाया जाये।इसके साथ ही डूही सूही के मुसहर बस्ती के राशन कार्ड व राशन कार्ड से कटे यूनिट को बनवाकर राशन दिलाया जाये।महिला जनवादी सभा के तरफ से इस आशय का एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी को भी सौंपा गया जिसपर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया। तत्पश्चात गांधी पार्क में दुर्गावती की अध्यक्षता में सभा की गयी। सभा में रामवन्ती,प्रभा, कलावती,डंगरा,फूला, निर्मला,कमली ,सुशीला आदि महिला मौजूद रहीं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment