रिश्वत लेते लेखपाल धराया,जमीन की पैमाइश के लिए मांगा था रुपए - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 17, 2023

रिश्वत लेते लेखपाल धराया,जमीन की पैमाइश के लिए मांगा था रुपए

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी यूपी जिले के राजातालाब तहसील में कार्यरत एक लेखपाल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी यूनिट ने बुधवार को रिश्वत के ₹10000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखपाल के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार बरकी गांव निवासी मनीष कुमार सिंह की जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट लगानी थी, मनीष के अनुसार बड़ा गांव थाना क्षेत्र के चिउरापुर गांव निवासी लेखपाल राजेंद्र प्रसाद जमीन की पैमाइश का रिपोर्ट लगाने के लिए ₹10000 घुस मांग रहा था।  जिस पर मनीष ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी यूनिट से संपर्क किया और पूरी बात बताई। टीम ने मनीष को केमिकल लगे ₹10000 के नोट दिए और कहा कि ओवर ब्रिज के नीचे जंसा मार्ग पर लेखपाल को बुलाकर पैसा दे दें। मनीष के बुलाने पर राजेंद्र प्रसाद पैसा लेने आया। राजेंद्र नोट पकड़ा ही था कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी यूनिट के प्रभारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे दबोच लिया। लेखपाल को रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद तहसील में हड़कंप मच गया।




No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad