रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। चंद्रयान 3 मिशन की सफलता पर गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर के छात्रों ने वैज्ञानिक बधाई यात्रा निकाली।इस दौरान छात्रों ने 75 मीटर लंबा तिरंगा और राष्ट्रीय ध्वज हाथों में ले रखा था। वैज्ञानिक स्वागत यात्रा गंगापुर इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुई जो नगर पंचायत गंगापुर बाजार से होते हुए पुनः गंगापुर गढ़ में आकर समाप्त हुई।वैज्ञानिक स्वागत यात्रा की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ श्रीप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया। यात्रा का संयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा स्काउट गाइड्स इकाई गंगापुर की ओर से किया गया था।स्वागत यात्रा में एनसीसी इकाई के कप्तान लाल बहादुर सिंह, हवलदार डीप सिंह,सुरेन्द्र कुमार विद्यालय के शिक्षक राम मूर्ति,घनश्याम, पियूष राय, स्काउट इकाई अध्यक्ष प्रणय सिंह,शीतला प्रसाद,अनीश यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगापुर के प्रतिनिधि संतोष सेठ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अश्विनी सिंह तथा छात्र उदय पटेल, प्रेमचंद,अभिषेक,अनुराग, गरिमा,स्नेहा, संजना, मुस्कान सहित अन्य छात्र-छात्राएं भारी संख्या में शामिल रही।
No comments:
Post a Comment