प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को वितरित हुआ स्टेशनरी सामान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 17, 2023

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को वितरित हुआ स्टेशनरी सामान

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।  आशा ट्रस्ट व मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर की शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है,आज इसी क्रम में हरसोस प्राथमिक मनरेगा व उच्च प्राथमिक विद्यालय के कुल 500 बच्चों को संस्था द्वारा स्टेशनरी सामान का वितरण किया गया ।बच्चों को हिंदी,अंग्रेजी,गणित की कॉपी के साथ पेन्सिल,कलर,रबर,कटर,व ड्राइंग की कापी का वितरण किया गया ।इस अवसर पर किसान नेता योगिराज पटेल ने कहा कि हम आशा ट्रस्ट के आभारी है जिनके वजह से हमारे विद्यालय के बच्चे भी अब प्राइवेट विद्यालय के बच्चों से मुकाबला कर सकते है । मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि हमलोग अभी आराजी लाइन ब्लॉक के  9 विद्यालयों में काम कर रहे है,जहाँ बच्चों को कम्प्यूटर के माध्यम से उनका विषय भी पढ़ाने की कोशिश हो रही है ।उन्होंने बताया कि हमलोग सभी विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण करेंगे ।इस सत्र में चार नये विद्यालय में कम्प्यूटर की शिक्षा का कार्य शुरु किया जायेगा ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश,बीरेंद्र,श्यामलाल वर्मा, रोशन्,प्रकाश,करुणा,पूनम चौरसिया,   मुश्तफा,अलीहसन सहित विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad