कब्जा हटाने गई टीम के साथ मारपीट,मुकदमा दर्ज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 26, 2023

कब्जा हटाने गई टीम के साथ मारपीट,मुकदमा दर्ज

 

कानपुर यूपी कब्जा हटाने गई राजस्व विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई है और गाड़ियों पर भी पथराव किए गये। यह घटना सचेंडी के सुरार गांव की बताई जा रहा है। बताया गया कि वर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करके दीवार खड़ी करने की शिकायत की गई थी। जिस पर पिछले दिनों एसडीएम अभिनव गोपाल, नायब तहसीलदार प्रियंग सिंह गांव पहुंचे थे जहां स्थाई और अस्थाई कब्जा देख नायब तहसीलदार को टीम बनाकर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने और मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची और जेसीबी से कब्जा हटाने लगी।आरोप है कि टीम जब कब्जा हटाकर लौटने लगी तब पूर्व प्रधान और उनके साथियों द्वारा मिलकर टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान कानूनगो राकेश गौतम, लेखपाल बीरबली, आनंद शंकर पांडे, रवि प्रकाश और धर्मपाल पर भीड़ ने हमला कर दिया है।घटना में नायब तहसीलदार और लेखपाल घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद सचेंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजस्व टीम को मुक्त कराया और गांव से बाहर लाई। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad