एसडीएम ने माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिकरण न्यायालय का किया उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 13, 2023

एसडीएम ने माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिकरण न्यायालय का किया उद्घाटन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।राजातालाब तहसील परिसर में वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिकारी विनोद कुमार विश्वकर्मा उपस्थिति में गुरुवार को माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिकरण न्यायालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने फिता काटकर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं भरण पोषण अधिकारी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि भरण पोषण के अंतर्गत वरिष्ठ माता पिता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जाता है। इस आशय का वरिष्ठ माता पिता को पुत्रों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है एवं भरण पोषण नहीं दिया जाता है इस न्यायालय के गठन से प्रताड़ित माता पिता को अपने पुत्रों से भरण पोषण एवं संपत्ति से बेदखल करने का प्रावधान है जिससे वृद्ध माता-पिता के साथ न्याय होता रहे।इस अवसर पर मुख्य रूप से तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा , तहसील बार अध्यक्ष जैलेंद्र राय, पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज ,पूर्व अध्यक्ष छेदी यादव ,पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह ,पूर्व महामंत्री नंदकिशोर सिंह पटेल ,पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा, महामंत्री विजय भारती सहित अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad