खुला पहला विशेष विद्यालय, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 6, 2023

खुला पहला विशेष विद्यालय, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर वितरण

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी सेवापुरी। विकास खण्ड आराजी लाइन के ग्राम पंचायत हरसोस में चन्द्रावती एजूकेशनल चैरिटबेल ट्रस्ट द्वारा चन्द्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय का शुभारम्भ किया गया। जिसके दौरान दिव्यांगजनों को 30 ट्राईसाईकिल व 5 व्हील चेयर दिया गया। कार्यक्रम में संस्था के प्रबन्धक / निदेशक अरबिन्द कुमार सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया तथा निदेशक द्वारा बताया गया कि यह संस्था दिव्यांगजनों के हित में कार्य करना प्रारम्भ किया है आप द्वारा दिव्यांगजनों के प्रतिभा एवं उनके अन्दर जो दिव्य शक्ति है वह ईश्वर के रूप में है इनकी उनके क्षमता अनुसार सहयोग करके एवं कराकर समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा ताकि वह अपनी जीविकापार्जन कर सकें। मुख्य अतिथि राम प्रकाश सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनो के हित में यह संस्था का आज शुआरम्भ हो रहा है ।यह बहुत खुशी की बात है।इस क्षेत्र के जो भी दिव्यांग है वह अब कार्यालय न आकर इस संस्था के माध्यम से भी अपना आवेदन दें सकते हैं और आप द्वारा पेंशन योजना, दुकान निमार्ण योजना, शादी विवाह योजना, काक्लियर इप्लांट सर्जरी योजना अन्य योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया।  विशिष्ट अतिथि मुकेश पटेल प्रधान संघ अध्यक्ष आराजी लाइन द्वारा दिव्यांगों की मदद करना ईश्वर की सेवा करने के बार है। इस मौके नन्दलाल मास्टर लोक समिति संयोजक ने कहा कि इस संस्था का शिलयान्स आज हो रहा जिससे क्षेत्र के दिव्यागों व सरकारी विभाग में सेतु का काम करेगी। इसके साथ ही दिव्यांगों के अधिकार के बारे भी अवगत कराये ताकि वह अपना हक ले सकें। इस मौके पर रमेश सिंह प्रभारी अमरावती पुरूषोत्तम राजकीय दिव्यांग संस्थान एवं समन्वयक बचपन डे केयर सेन्टर खुशीपुर वाराणसी, विनोद कुमार मौर्या, ओमकारनाथ राय, अनिल, आलोक त्रिपाठी, जयप्रकाश पटेल बीडीसी, चन्द्रभान पटेल, शिवशंकर पटेल, कमलेश कुमार, विद्या सागर, प्रदीप उपाध्याय आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरसोस के प्रतिनिधि ओमप्रकाश पटेल व संचालन सौरभ सिंह ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad