महिलाओं के हित संरक्षण कानून संबंधी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 28, 2023

महिलाओं के हित संरक्षण कानून संबंधी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। राजातालाब तहसील पर गुरुवार को उप जिलाधिकारी राजातालाब कंडारकर कमल किशोर देशभूषण तथा नायब तहसीलदार सुलखा वर्मा की उपस्थिति में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी द्वारा महिलाओं के हित संरक्षण कानून संबंधी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एडीजे फैमिली कोर्ट अंकिता दुबे तथा विशिष्ट अतिथि सचिव अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी विजय कुमार विश्वकर्मा ने महिलाओं को समानता, छेड़छाड़ एवं यौन उत्पीड़न से संरक्षण, घरेलू हिंसा के खिलाफ सहित विभिन्न कानूनी अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।कार्यक्रम में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर वाराणसी की डॉ रुचि पाठक ने महिलाओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन विजय राजभर शास्त्री ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन अध्यक्ष जैलेंद्र राय, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल वाराणसी योगेंद्र नाथ त्रिपाठी,शीतल पाठक, नित्यानंद मिश्रा,विधिक सेवा कानूनी स्वयंसेवक अभय कुमार राय ,पूनम देवी, मंजू शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad