मनरेगा मजदूर यूनियन कार्यालय सह सिलाई केंद्र का शाहंशाहपुर गांव में हुआ उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 31, 2023

मनरेगा मजदूर यूनियन कार्यालय सह सिलाई केंद्र का शाहंशाहपुर गांव में हुआ उद्घाटन

  

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।मनरेगा मजदूर यूनियन कार्यालय सह सिलाई केंद्र का शाहंशाहपुर पंचायत में आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने फीता काटकर कार्यालय व सिलाई केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि कई गाँव में यूनियन काम कर रहा है। जिसके द्वारा मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले मजदूर एवं दिहाड़ी मजदूर के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं महिलाओं को सिलाई कढ़ाई बुनाई का प्रशिक्षण भी निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।जिससे उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने का बल मिलेगा तथा समाज के दबे कुचले लोगों का चौमुखी विकास होगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनका इलाज एवं जांच भी कराने के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आच्छादित भी कराया जाता। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मेरा मानना है कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा। क्योंकि हिंदुस्तान की अधिक आबादी गांव में बसती है। और गांव हिंदुस्तान का ह्रदय है। इस मौक़े पर डा महेंद्र सिंह पटेल, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार भारती, कुलबुल भारती, राजेश प्रजापति, रेनु, श्रद्धा, पूजा, रीना, प्रियंका, मुहम्मद अनवर, संजीव सिंह, राजकुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad