प्रधानमंत्री आदर्श गांव में अवादा फाउंडेशन ने जरुरतमंदों को बांटा राशन कीट व दवा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 18, 2023

प्रधानमंत्री आदर्श गांव में अवादा फाउंडेशन ने जरुरतमंदों को बांटा राशन कीट व दवा

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव जयापुर तथा नागेपुर आदर्श गांव में मंगलवार को अवादा फाउंडेशन ने जरुरतम लोगों में राशन कीट  व दवा वितरित किया । जिसके दौरान अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी रितु पटवारी ने बताया कि अवादा फाउंडेशन ने जरुरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है ।अवादा फाउंडेशन ने नागेपुर में ज्योति देवी,मुनिब, कोमल गुप्ता को पठन-पाठन के लिए कॉपी किताब ,स्कूल फीस व उन्हें ड्रेस मुहैया कराया। इसके साथ- साथ जयापुर में देवनाथ प्रजापति को दवा और राशन किट दिया।इस दौरान नागेपुर के ग्राम प्रधान मुकेश पटेल व अवादा फाउंडेशन के टीम उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad