कृषि समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिले किसान नेता - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 11, 2023

कृषि समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिले किसान नेता

चंदौली किसान विकास मंच और किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला कृषि अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर कृषि समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से डीएपी और यूरिया खरीदने पर नैनो यूरिया और फास्फेटिक लिक्विड तथा जैविक खाद को जबरन दिए जाने तथा बंधी डिवीजन द्वारा भोका कट परियोजना के टूटे तटबंध और लीकेज की मरम्मत के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया।इस संबंध में पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जैविक खाद के नाम पर कंपोस्ट बैग जबरन दिया जा रहा 

है, किसानों को अलाभकारी ऐसी खाद थोपी जा रही है जिसका पानी में घोल बनाकर मशीन से स्प्रे करना पड़ेगा और फायदा कुछ नहीं है।ऊपर से अतिरिक्त रुपयों का बोझ किसानों पर पड़ रहा है। वही बंधी डिवीजन भोकाकट परियोजना के संबंध में आरोप लगाते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि आज तक तटबंओं और लीकेज की मरम्मत नहीं कराई गई। इस मौके पर किसान विकास मंच के संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने कहा कि नरेगा द्वारा इस कार्य को कराने के लिए स्वीकृति जिला पंचायत और जिला अधिकारी द्वारा दी गई थी। जिस बाबत सीडीओ ने तत्काल बंधी डिवीजन के अधिशासी अभियंता राजेश यादव से फोन पर काम को जल्दी फाइनल कराने को कहा। इस मौके पर अशोक द्विवेदी, विजय शंकर सिंह, मिथिलेश सिंह, निरंजन पाल तथा अमन सिंह मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad