विधिक जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 21, 2023

विधिक जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन

  

चन्दौली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), जनपद- चन्दौली के तत्वाधान में विकास खण्ड चकिया के ब्लॉक सभागार में विधिक जागरूकता हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन 21 जुलाई 2023 को किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में  स्थानीय स्तर कार्यरत संस्था ग्राम्या संस्थान का सहयोग रहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश शुक्ला,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने DLSA की सेवाओं के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इसके तहत गरीब तबके एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना प्रमुख है। आज के समय में जहां गरीब एवं वंचित समुदाय के लोगों को न्याय मिल पाना काफी चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में DLSA के द्वारा लक्षित वर्ग/जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने, कानूनी सलाह/परामर्श इत्यादि के लिए सरकारी वकील उपलब्ध कराए जाते हैं। कानूनी/वैधानिक प्रक्रियाओं के बारे में जरूरी जानकारी भी साझा की गई।साथ ही विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों में भी अपने- अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम में ज्ञान प्रकाश शुक्ल सचिव -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री नूतन, सिविल जज जूनियर डिवीजन, दिलीप मौर्या , श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अमित दुबे, DLSA डॉ.अमृता पीएचसी चकिया, रिजवाना परवीन, मंडलीय सलाहकार बाल संरक्षण यूनिसेफ, बिन्दु सिंह, सचिव ग्राम्या संस्थान,प्रभात कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, किशन कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी, दीक्षा, महिला कल्याण अधिकारी, अनूप कुमार, एडिशनल सीएमओ, जुनैद खान, ग्राम स्वराज समिति, गणेश जी मानव संसाधन एवं महिला विकास समिति शामिल रहें। चकिया विकास खण्ड के विभिन्न गांवों से आई हुई महिलाओं, किशोरियों, युवाओं की सहभागिता रही । इसके साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों, सेवाप्रदाताओं जैसे- आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भी सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन नीतू ने किया था तथा प्रभात कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों की सहभागिता रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad