बढ़ती जनसंख्या को कानून द्वारा रोका जाए - डॉ अनिल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 11, 2023

बढ़ती जनसंख्या को कानून द्वारा रोका जाए - डॉ अनिल

डीएम चंदौली को दिया ज्ञापन,जनसंख्या विस्फोट ने बढ़ाई चिंता

चंदौली- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जिला चंदौली के मुख्यालय पर धरने के पश्चात जिलाधिकारी को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री जी को संबोधित  ज्ञापन में 22 सितंबर 2023 को दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर स्थित कैम्प कार्यालय में एकत्रित होने और 23 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली को कूच करने का आवाहन किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने कहा कि जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण देश में संभावित गृहयुद्ध  को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून के मांग को लेकर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसके साथ  समाज के अन्य लोगों के द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भी 

सौंपा गया। डॉ अनिल ने बताया कि  पिछले 10 वर्षों से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनसंख्या कानून के मांग को लेकर सक्रिय है और 23 राज्यों के 400 से अधिक जिलों में यह आंदोलन चलाया जा रहा है। इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश जी एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर गिरिराज सिंह समेत 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त प्राप्त है। गौरतलब है कि इस विषय में 9 अगस्त 2018 को भारत के प्रधानमंत्री भारत के राष्ट्रपति जी से संगठन एवं सांसदों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें कानून की मांग के समर्थन में 125 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित संगठन का मांग पत्र सौंप कर सरकार द्वारा कानून बनाने की प्रक्रिया आरंभ करने का आह्वान किया गया था। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष कैप्टन रमेश शर्मा, जिला संयोजक दीपक आर्य, नवनीत गुप्ता, अजय गुप्ता मानू,गोकुल शर्मा, जोखू शर्मा, अशोक सैनी, मयंक सिंघानिया, गौरव चौहान,आशीष आर्य, विष्णु प्रभाकर, मनोज जायसवाल, संतोष मोदनवाल, सुजीत मद्धेशिया,सूरज यादव, वीरेंद्र यादव, मनोज कटोरी इत्यादि कार्यकर्ता शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad