करुणा और परोपकार रूपी भाव की अधिकता ही मनुष्य को देवतुल्य बनाती है-संतोष कुमार सिंह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 28, 2023

करुणा और परोपकार रूपी भाव की अधिकता ही मनुष्य को देवतुल्य बनाती है-संतोष कुमार सिंह

 

वाराणसी जीवन की सार्थकता दूसरों के दुख को कम करके सुख को फैलाने में है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा भी है,"परहति सरसी धरम नही भाई। परपीड़ा सम नही अधमाई।।" मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष, बीएचयू के पूर्व छात्र  संजय सिंह जी लगभग दो दशक से जनसेवा में लगे हुए हैं। लोगों के जीवन में पुनः रौशनी से भरने का काम संजय सिंह और उनकी संस्था करती है। मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ आर के ओझा जी-निदेशक, आर के नेत्रालय- संजय सिंह जी के साथ मिलकर अबतक लगभग 40000(चालीस हजार) लोगों के जीवन को प्रकाशमान कर चुके हैं,वह भी निःशुल्क। गरीबों एवं बेसहारों के मसीहा बन चुके देश के ख्यातिलब्ध नेत्र चिकित्सक डा.ओझा नेत्र रोग के अलावा भी बेसहारों एवं गरीबों के लिए लगभग हर प्रकार की सुविधाएं पिछले दस-पंद्रह वर्षों से लगातार निःशुल्क रुप से मुहैया करा रहे हैं। जाने- माने न्यूरोसाइकेट्रिस्ट और गंगोश्री हॉस्पिटल, 

गुरुधाम, वाराणसी के निदेशक डॉ श्री प्रदीप चौरसिया जी ने मेडिकल प्रोफेशन चुना ही है जनसेवा के लिए। निरन्तर समाजसेवी संगठनों से जुड़कर डॉ चौरसिया निःशुल्क हेल्थ कैम्प, हॉस्पिटल में निराश्रित मरीजों का निःशुल्क  इलाज व ऑपरेशन और रक्तदान शिविर का आयोजन कराते रहते हैं। समाज इन तीनों महानुभावों का ऋणी रहेगा।आर के नेत्रालय, महमूरगंज, वाराणसी में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर के मुख्यातिथि द्वय आईपीएस संतोष कुमार सिंह और आईपीएस एस चिनप्पा जी ने उपरोक्त तीनों महानुभावों को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।वर्तमान में संतोष कुमार सिंह और  एस चिनप्पा जी डीआईजी रैंक के अधिकारी हैं। दोनों ही लोगों ने यूपी पुलिस की लठभंज इमेज को सुधारने में महती भूमिका निभाई है। प्रत्येक सप्ताह की भांति इसबार भी कुल 14 लोगों के आंख का ऑपरेशन निःशुल्क कराया गया। डॉ श्री आर के ओझा जी ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि पुलिस विभाग में अपनी कार्यकुशलता एवं ईमानदारी के बल पर संतोष कुमार सिंह जी ने एक रिकॉर्ड बना दिया।जब कभी भी पुलिस विभाग में आमजन के लिए सर्वाधिक लोकप्रियता के शिखर पर होने की बात की जायेगी आईपीएस संतोष कुमार सिंह सदैव शीर्ष पर रहेंगे। उन्होंने आईपीएस अधिकारी एस चिनप्पा का भी अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास, मिथिलेश पाण्डेय,पवन सिंह, राजेश सिंह रिंकू,डा.गंगेश,डा.सतेन्द्र डा.अखिलेश पाठक, विवेक सिंह, विवेक राय, सुमंत कुमार मौर्य, सत्यभामा, निर्जला,प्रिया बबलू, कृष्ण कुमार सिंह, अजीत सिंह,रमेश श्रीवास्तव, प्रवीण नागर,प्रेम सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad