सीआरपीएफ के 85 वें स्थापना दिवस पर रेंज चंदौली व समूह केंद्र चंदौली में किया गया वृहद पौधरोपण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 28, 2023

सीआरपीएफ के 85 वें स्थापना दिवस पर रेंज चंदौली व समूह केंद्र चंदौली में किया गया वृहद पौधरोपण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

चन्दौली 27 जुलाई को सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक के अगुवाई में एवं  राकेश कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक की देखरेख में सृजन सामाजिक विकास न्यास  के सहयोग से  रेंज चन्दौली व समूह केंद्र चन्दौली के कैंपस में बृहद पौधरोपण किया गया किया।  गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष  अनिल कुमार  सिंह  के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत रेंज चंदौली समूह केंद्र चंदौली के कैंपस में  बृहद रूप से पौधरोपण किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 501 पौधे लगाए गये  साथ ही साथ रेंज व समूह केंद्र चंदौली में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया एवं  जन जागरुकता रैली भी निकाली  गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह चेयरमैन सृजन सामाजिक विकास न्यास ने   वहां  पर उपस्थित सभी जवानों,ऑफिसरों को सीआरपीएफ के 85 वां स्थापना दिवस की  बधाई दी साथ साथ प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए वार्षिक शुभ अवसरों पर एक एक पौधे लगाने की लिए अपील किये। राकेश कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक समूह केंद्र चंदौली ने भी उपस्थित सभी जवानों ऑफिसरों को 85 वां स्थापना दिवस की बधाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार सिंह ब्रांड अम्बेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शपथ भी दिलाई गयी ।कार्यक्रम में श्याम सुंदर कमांडेंट समूह केंद्र चंदौली, राजेश कुमार त्रिपाठी द्वितीय कमान अधिकारी रेंज चंदौली, सौरभ सिंह पटेल, राहुल पटेल, प्रवीण सिंह 95 बटालियन, रेंज चंदौली एवं समूह केंद्र चंदौली के ऑफिसर व जवानों ने  बढ़ चढ़कर भाग लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad