नगर पंचायत सिधौली में खुला आर आर आर सेंटर जरूरतमंदों के आ रहा काम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 13, 2023

नगर पंचायत सिधौली में खुला आर आर आर सेंटर जरूरतमंदों के आ रहा काम

                     

ईओ रेणुका के प्रयास ला रहे रंग


रिपोर्ट -एस०के० यादव

सीतापुर भारत सरकार के केंद्रीय अवसान एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के "मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान"  के तहत नगर पंचायत सिधौली के बहादुरपुर मोहल्ले में नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत के सहयोग व अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव के प्रयास से आर. आर. आर. ( रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल ) सेंटर की स्थापना की गई है ।  नगर पंचायत सिधौली में आर आर आर सेंटर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य अपशिष्ट को फिर से उपयोग में लाना, अपशिष्ट को कम करना  तथा रिसाइकल एंव पुनर्चक्रण करना है। जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नगर पंचायत सिधौली में स्थापित आर आर आर सेंटर में अपशिष्ट को कम करने में सहायता मिल रही है। आर आर आर सेंटर में लोगों के सहयोग द्वारा कपड़े, खिलौने, बर्तन, कॉपी-किताब, जुते-चप्पल आदि वस्तुएं जमा की गई थी जिन्हें  रिसाइकल करके जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है । जो जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ उनकी जरुरतों को पूरा कर रहा है। इस अभियान को सफल बनाने में नगर पंचायत सिधौली के ब्रांड एंबेसडर अनुराग मिश्रा द्वारा पब्लिक को जागरूक कर सहयोग किया जा रहा है। ईओ ने सभी के द्वारा दान किये गये जरूरी सामान के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि लोग आर आर आर सेंटर को लगातार सहयोग करते रहे ।  साथ ही कॉपी-किताब, जूते-चप्पल, खिलौनों के अतिरिक्त अपनी कोई भी इस्तेमाल की हुई पुरानी वस्तु दान कर सकते हैं जैसे प्लास्टिक का बना कोई सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गैजेट्स, पर्दे, चादर आदि कोई भी पुरानी वस्तु दान कर सकते हैं। जिसे जरूरतमंद लोगों की ज्यादा मदद के साथ साथ हम नगर के अधिक से अधिक अपशिष्ट को कम कर सकेंगे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad