अखिलेश यादव के इस दांव से क्या लोकसभा चुनाव में होगा फायदा? - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 22, 2023

अखिलेश यादव के इस दांव से क्या लोकसभा चुनाव में होगा फायदा?

लखनऊ यूपी समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नया दाध चला है। उन्होंने सत्ता में वापसी पर यूपी के सभी संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने मंगलवार को संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर यह आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर सभी आउट सोर्स से रखे गए कोविड-19 कर्मचारियों को एनआरएचएम उत्तर प्रदेश में समायोजित कर स्थायीकरण करने तथा जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज से संबंध कराने की मांग की है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों से पुरानी पेंशन का वादा किया था।यह वादा सपा को सूबे की सत्ता में वापसी तो नहीं दिला सका लेकिन पार्टी के वोट प्रतिशत में वृद्धि जरूर कर गया। पार्टी नेताओं का मानना है कि इससे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा मिलने के साथ-साथ 2027 में होने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव के लिए भी कर्मचारियों के बीच सपा का जनाधार बढ़ेगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad