किसानों को मुफ्त में मिली छिड़काव मशीन, बीज, खाद, सिंचाई के लिए हज़ारा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 30, 2023

किसानों को मुफ्त में मिली छिड़काव मशीन, बीज, खाद, सिंचाई के लिए हज़ारा

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा मिर्जापुर जिले के राजगढ़,दरियापुर व बड़ागाँव ग्राम के लगभग 100 अनुसूचित जाति के किसान लाभार्थियों को प्रधान मंत्री अनुसूचित जाति उपयोजना (एस॰ सी॰ एस॰ पी॰ योजना) के तहत संस्थान के निदेशक डॉ॰ तुषार कांति बेहेरा द्वारा बैटरी चालित अस्पी कंपनी के 25 दवा छिड़काव मशीन,100 कि॰ग्रा॰ सूक्ष्म पोषक तत्व,100 कि॰ग्रा॰ एन॰ पी॰ के॰ मिश्रण, 100 हैंड स्प्रे दवा छिड़काव मशीन,100 हज़ारा, 6.0 कुंतल हल्दी बीज (प्रकन्द), 5 कुंतल धान के बीज (किस्म एम॰ टी॰ यू॰-1010),  112 कि॰ग्रा॰ उर्द ( किस्म विराट), 100 कि॰ग्रा॰ तिल ( किस्म जी॰जे॰टी॰-5), 100 कि॰ग्रा॰ मक्का (किस्म 1008 पी॰) के बीज निःशुल्क वितरित किए गए। जिससे लाभार्थियों के जीवन स्तर सुधार में मदद मिले।इसके साथ साथ एक लघु किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे वैज्ञानिको ने खरीफ में सब्जियों की खेती के साथ-साथ लाभार्थियों को वितरित किए गए धान, मक्का, तिल, उर्द, हल्दी की खेती के बारे मे जानकारी प्रदान किया गया।इस अवसर पर पूर्व निदेशक डॉ॰ मथुरा राय, प्रधान वैज्ञानिक एवं समूह-5 के कार्यक्रम समन्वयक डॉ॰ सूर्य नाथ सिंह चौरसिया एवं डॉ॰ डी॰ पी॰ सिंह, वैज्ञानिक डॉ॰ इंदीवर प्रसाद, डॉ॰ सुरेश रेड्डी, डॉ॰ स्वाति शर्मा एवं डॉ सूजन मजुमदार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad