रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी सेवापुरी- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक के ग्राम सभा अदमापुर महनाग निवासी सुबेदार सिंह यादव के द्वारा लोक जनहित में किए गए सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर सपा के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने सुबेदार सिंह यादव को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि जैसे ही विधानसभा सत्र शुरु होगा मैं सर्वप्रथम सुबेदार सिंह यादव के सामाजिक कार्यो की चर्चा विधान परिषद में करेंगे।क्योंकि सुबेदार यादव खेल जगत को बढ़ावा देने के लिए अपना खेत गिरवी रखकर पहलवान खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा एंव भब्य अखाड़ा बनवाये हैं जहां पर कुश्ती का दाव पेंच सिखने के लिए काफी लड़के एवं लड़कियां आते हैं।कुश्ती खेल प्राचीनकाल से ही भारत का परिचायक रहा हैं जिसके प्रोत्साहन के लिए आपने जो योगदान किए उससे ग्रामीण परिवेश के युवाओं को कुश्ती खेल में अन्तरराष्टीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हो इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।
No comments:
Post a Comment