रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।मोहनसराय चौराहा स्थित अदलपुरा रोड पर विगत पिछले कई दिनों से 500 मीटर लंबी रोड की मरम्मत के लिए खोदकर उस पर बालू डालकर छोड़ देने के कारण आए दिन आने जाने वाले ट्रक समेत छोटे-बड़े वाहन बालू में धस जाते हैं । जिससे लंबी कतार में वाहनों का जाम लग जाता है।जिसको लेकर राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ साथ सड़क पर डाले गए बालू का गरदा उड़ने से सड़क के किनारे दुकानदारों तथा रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है और जीना दूभर हो गया है। इसके साथ साथ रथयात्रा मेला के दौरान मोहनसराय चौराहे पर किसी प्रकार की ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था न होने से मनमाने तरीके से वाहनों को सड़क पर तिरछे,आमने-सामने खड़े हो जाने के कारण काफी रात तक चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही।
No comments:
Post a Comment