रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र की जमीन के अधिग्रहण के दौरान 16 मई को हुई 11 किसानों की गिरफ्तारी में से रतन पटेल, संदीप कुमार पटेल एवं बबलू पटेल सहित तीन किसान के बेटों की रिहाई होने पर बैरवन धरनास्थल पर जोरदार स्वागत हुआ। जिसके दौरान मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि गिरफ्तार साथियों के संघर्ष को सलाम,इन नौजवानों का संघर्ष जाया नही जायेगा। शेष आठ किसानों की जमानत मंजूर हो गयी है सोमवार को सबकी रिहाई हो जायेगी।
No comments:
Post a Comment