चन्दौली चकिया 2 जून से अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चकिया तहसील अंतर्गत सिंचाई की खराब व्यवस्था ठीक करने,वनाधिकार कानून को ठीक ढंग से क्रियान्वयन ना करने और गरीब आदिवासी किसानों को उजाड़ने,बैराठ, मूसांखाड़,शाहपुर में सीलिंग भूमि को गरीब भूमिहीनों में आवंटित करने,मूसां खाड़ बांध से विस्थापित किसानों को मालिकाना हक देने, वृक्ष विहीन पहाड़ियों पर पत्थर खनन की मंजूरी देने आदि 18 सूत्री मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने पर उपजिलाअधिकारी चकिया ने पहुंच कर मांग पत्र लिया और आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, वन विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों की संयुक्त बैठक करके संबंधित समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना की कार्रवाई आज दूसरे दिन समाप्त कर दी गई।इस दौरान नेताओं ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो दोबारा आंदोलन को तेज किया जाएगा।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment