चन्दौली चकिया मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के सयुंक्त तत्वाधान में ग्राम सभा बेलावर खास के पंचायत भवन पर आयुषमान मेगा कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें बेलावर, धन्नीपुर, खास, कौड़िहार, पिछवारी, शाहपुर और उसरी सहित अन्य ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड पात्र लाभार्थियों ( 2011 के जनगणना के अनुसार बीपीएल सूची में जिस परिवार का नाम है, और जिस परिवार का लाल कार्ड है, जिस परिवार का श्रम विभाग मे पंजीकरण हुआ है, बंधुआ मजदूरी से छुड़ाए गये परिवार और जिसका आयुषमान विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पत्र आया था) उसका आयुषमान कार्ड बनाया गया।कैम्प का आयोजन स्थानीय ग्राम प्रधान नखडू जी के अध्यक्षता में किया गया और ब्लाक से आयी PCPM श्री मति प्रेमलता के द्वारा तकनिकी सपोर्ट का सहयोग कराया गया और मुसहर समुदाय के लाभार्थियों को प्राथमिकता देते हुये अन्य लोगों का आयुषमान कार्ड बनवाया गया। जिसमें 209 लोगों को आयुष्मान के प्रति जागरूक किया गया और अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान मेगा कैम्प में महेंद्र सिंह, ASHA कार्यकत्रि सोनी, प्रतिभा, सरिता, के अलावा संस्था से गणेश विश्वकर्मा, अशोक, गुलाब, रीता और जितेंद्र उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment