पंचायत भवन पर आयुष्मान मेगा कैंप का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 15, 2023

पंचायत भवन पर आयुष्मान मेगा कैंप का आयोजन

चन्दौली चकिया मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के सयुंक्त तत्वाधान में ग्राम सभा बेलावर खास के पंचायत भवन पर आयुषमान मेगा कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें बेलावर, धन्नीपुर, खास, कौड़िहार, पिछवारी, शाहपुर और उसरी सहित अन्य ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड पात्र लाभार्थियों ( 2011 के जनगणना के अनुसार बीपीएल सूची में जिस परिवार का नाम है, और जिस परिवार का लाल कार्ड है, जिस परिवार का श्रम विभाग मे पंजीकरण हुआ है, बंधुआ मजदूरी से छुड़ाए गये परिवार और जिसका आयुषमान विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पत्र आया था) उसका आयुषमान कार्ड बनाया गया।कैम्प का आयोजन स्थानीय ग्राम प्रधान नखडू जी के अध्यक्षता में किया गया और ब्लाक से आयी PCPM  श्री मति प्रेमलता के द्वारा तकनिकी सपोर्ट का सहयोग कराया गया और मुसहर समुदाय के लाभार्थियों को प्राथमिकता देते हुये अन्य लोगों का आयुषमान कार्ड बनवाया गया। जिसमें  209 लोगों को आयुष्मान के प्रति जागरूक किया गया और अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान मेगा कैम्प में महेंद्र सिंह, ASHA कार्यकत्रि सोनी,  प्रतिभा, सरिता, के अलावा संस्था से गणेश विश्वकर्मा, अशोक, गुलाब, रीता और जितेंद्र उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad