दो दिवसीय रथयात्रा मेले में उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी भैरवतालाब,राजातालाब ,मोहन सराय मेंआयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक रथयात्रा मेला का शुभारंभ राजातालाब स्थित रानीबाजार में मंगलवार अपराहन चार बजे काशी नरेश घराने के महाराज कुँवर डाक्टर अनंत नारायण सिंह अपने सुपुत्र अनिरुद्ध नारायण सिंह के साथ भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन के उपरांत ब्राह्मणों को दक्षिणा देकर रस्सी पकड़कर जगन्नाथ जी के रथ को खींचकर किया।जिसके दौरान ग्रामीण श्रद्धालुओं ने रानी बाजार से रथ को खींचते हुए राजातालाब से कचनार ,बीरभानपुर,हरपुर होते हुए भैरवतालाब स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास मेला स्थल पर पहुंचा। जहां पर हर हर महादेव के नारों के बीच वाहन पर सवार होकर पहुंचे महाराज कुँवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन कर रथ पर सवार ब्राह्मणों को दक्षिणा देकर पुनः वापस चले गए। दो दिवसीय एतिहासिक मेला के दौरान पहले दिन शाम को ग्रामीण बच्चों के साथ महिलाओं,पुरुषों का भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जो मेले में लगे झूला ,चरखी, सर्कस ,जादू का लुफ्त उठाया तथा खिलौना, मिठाई, ननखटाई,चाट इत्यादि विभिन्न प्रकार के लगाए गए दुकानों से खरीदारी किया। मेला के दौरान मेला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राज कुमार राजभर की देखरेख में समिति की पूरी टीम तथा सुरक्षा व्यवस्था लगे पीएसी बल तथा पुलिस टीम के साथ राजातालाब थाना प्रभारी मुन्ना राम तथा चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव ने मेले परिसर में चक्रमण कर प्रथम दिन का रथयात्रा मेला सकुशल संपन्न कराया। मेला का संचालन तेज बहादुर दादा ने किया।
मेले में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल,प्रधान शिवकुमार राजभर, सुशील कुमार सिंह तोयज, रामसेवक चौहान, अधिवक्ता प्रदीप सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह, प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह, डॉ.नीलय सिंह, डॉ.अखिलानंद सिंह इत्यादि लोग का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment