बहराइच यूपी सांसद अक्षयवर लाल गौड़ की गाड़ी मंगलवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई जब एक नशेड़ी ड्राइवर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारने का प्रयास किया। सांसद के ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया।रिपोर्ट के मुताबिक बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गौड़ मंगलवार की रात मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित लौकहीं गांव में एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जा रहे थे।दरोगा पुरवा से आगे गोपिया नहर मोड़ पर संसद को बीच सड़क रोड बनाने वाली पेवर मशीन खड़ी मिली। पेवर मशीन का ड्राइवर और उसके साथी नशे में धुत बताए गए। रास्ता बंद होने के चलते संसद के ड्राइवर ने हार्न बजाकर गाड़ी निकालने का प्रयास किया इसी दौरान पेवर मशीन के ड्राइवर में मशीन के पार्ट को दोनों तरफ फैला दिया।जिससे सांसद की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटने से बच गई। अचानक हुई इस घटना के बाद सांसद नीचे उतरे और ड्राइवर को समझाने का प्रयास किया इस पर ड्राइवर और उसके साथी सांसद से बदसलूकी पर उतारू हो गये। इसके बाद सांसद ने मोतीपुर पुलिस को सूचना दी जहां पहुंची पुलिस ने पहुंच कर पेवर मशीन ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की जांच कर रही है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment