बुलंदशहर यूपी जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को 11हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार यह मामला बुलंदशहर के आवास विकास कॉलोनी का है जहां शिकारपुर तहसील में तैनात लेखपाल मुकेश को मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया।दरअसल एक किसान के चकरोड़ की पैमाइश का मामला चल रहा था। किसान चकरोड़ की नाप के लिए लेखपाल से कई बार कहा लेकिन लेखपाल ने आनाकानी करते हुए चक की नाप नहीं की। जिसके बाद पीड़ित किसान ने एंटी करप्शन से शिकायत की। जिस पर टीम ने जाल बिछाकर लेखपाल और उसके साथी को पकड़ लिया। आरोप है कि चकरोड नापने की एवज में आरोपी रिश्वत मांग रहा था। यह भी बताया गया कि लेखपाल सीधे रिश्वत न लेकर एक फोटो स्टेट के दुकानदार के हाथों लेता था। काम करवाने आए लोग दुकानदार को ही लेखपाल के बदले घूस देते थे जिसे बाद में लेखपाल ले लेता था। घटना के बाद तहसील में हड़कंप मच गया है।
Post Top Ad
Thursday, June 22, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment