5 विद्यालय में 4000 छात्रों ने सीखा योगासन
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। विश्व योगा दिवस के अवसर पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली अवादा फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री के प्रथम सांसद आदर्श गांव जयापुर,नागेपुर गांव के लोगों को तथा जक्खिनी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय अभिनव विद्यालय सहित 5 विद्यालय के 4000 बच्चों को भी योगासन कराया गया। जिसके दौरान संस्था की रीतू पटवारी ने योग और प्राणायाम के लाभ से लोगों को परिचित कराते हुए इस साल वन वर्ल्ड वन हेल्थ का अभियान के तहत नौवें योग वर्ष को यादगार बनाया जाएगा।योग के माध्यम से ग्रामीण समाज,छात्र छात्राओं को स्वस्थ बनाने तथा संस्था के अन्य सामाजिक क्रियाकलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा पौधारोपण भी कराया गया।
No comments:
Post a Comment