शिशु मृत्यु दर पर भी अंकुश लगाने हेतु दी जानकारी
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को बीडीओ विजय कुमार जयसवाल की उपस्थिति में सुबह 9 बजे गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ओएलएस मल्टी स्पेसिपालिटि हास्पिटल भूलनपुर के डा. प्रेक्षा पाण्डेय (स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं आई वी एफ और इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट एवं पूर्व आर्मी कन्सल्टेण्ट जबलपुर ) ने लगभग 65 गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, तापमान,शिशु का मूवमेंट इत्यादि का जांच किया। शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण की जानकारी देते हुए डॉ. प्रेक्षा पाण्डेय ने शिशुमृत्यु दर पर भी अंकुश लगाने हेतु कहा कि सबसे ज्यादा महिलाओं में पोषण की समस्या रहती है उन्हें समय- समय पर खून की जाँच उसमें हिमोग्लोबिन कैल्शियम इत्यादि की मात्रा दवा के रूप में लेनी चाहिए। तथा भोजन में फल-फूल इत्यादि जरूर होना चाहिए। गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं अल्ट्रासाउंड इत्यादि करना चाहिए जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य भी ठीक रहे और अल्ट्रासाउण्ड कब और कितने बार करानी चाहिए। गर्भधारण के समय एवं उन नौ महीनो में कौन सी परेशानी आ सकती है और उसका क्या उपाय हो सकता है उसके बारे में जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment