रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र से प्रभावित किसानों की अति आवश्क बैठक मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता में सुबह 8 बजे बैरवन बगीचे मे हुई । किसानों को विनय शंकर राय "मुन्ना" ने अपने मातृभूमि की रक्षा का बैरवन एवं करनाडाड़ी बगीचे मे मिट्टी हाथों में लेकर शपथ दिलाया कि अपने जीविकोपार्जन की एक मात्र पुस्तैनी बहुफसली जमीन की रक्षा वैधानिक तरीके से अंतिम सांस तक करेंगे और जमीन रक्षा करने में प्राण त्यागना पड़ेगा तो त्याग देंगे लेकिन सरकारी तंत्र के षड्यंत्र एवं दमन से जमीन जीते जी नही छोड़ेंगे।शपथ के बाद किसानों ने एक दूसरे को मिट्टी का तिलक लगाया और अपनी पुस्तैनी जमीन की रक्षा का प्रतिज्ञा लिया।
अन्दोलन की व्यापक एवं निर्णायक रणनीति हेतु 2 मई को मोहनसराय किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिये उक्त योजना से प्रभावित बैरवन, करनाडाड़ी, मोहनसराय एवं मिल्कीचक चारों गांवों मे सघन जन सम्पर्क किया गया। जिसमे गौरीशंकर पटेल और उनकी पत्नी श्यामा देवी जो 16 मई से जेल मे बंद है 10 वर्ष का गोलू बच्चा और 12 वर्ष की वर्षा बिटिया अपने पापा को यादकर एवं उर्मिला देवी अपने जेल गये बेटे को यादकर फफक फफक कर रोने लगी।जिनको सम्भालते हुये विनय राय ने कहा कि आप लोगों के माता पिता समेत जेल गये कुल 11 लोगों और घायल लोगों का संघर्ष भारत के किसान अंदोलन के इतिहास मे स्वर्णिम अक्षरों मे लिखा जायेगा।उन लोगों का संघर्ष और त्याग बैरवन , करनाडाड़ी , मोहनसराय एवं मिल्कीचक के आने वाली पीढ़ी की तकदीर बदलेगा नही तो वाराणसी प्रशासन तो वाराणसी के नक्से से इन गांवो का अस्तित्व मिटाने की पटकथा लिख चुका था ।
किसान नेता गगन प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार भारत के संवैधानिक कानून के अनुसार कार्य और वार्ता करें हम तैयार है लेकिन षड्यंत्र करेंगे तो इसबार वाराणसी नही पूरे देश मे मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के समर्थन मे अन्दोलन होगा क्योकि पूरे देश के किसान नेता एवं किसानों के सरोकार से जुडने मोहनसराय के दमन से दुखित एवं आक्रोशित है। इसलिए सरकार के तंत्र को चेतावनी है कि दमन और षड्यंत्र छोड़ कानून पर बात करें।बैठक, शपथ एवं जनसंपर्क में प्रमुख रूप से छेदी पटेल, लाल बिहारी पटेल, अमलेश पटेल, मेवा पटेल, उदय पटेल, दिनेश तिवारी, हृदय नारायण उपाध्याय , प्रेम शाह, विजय गुप्ता, राधा पटेल, सुनीता पटेल, उर्मिला पटेल बिटुना देवी, मनसा देवी शकुंतला देवी, पार्वती देवी, वैजन्ती देवी, जगरानी देवी , मंजू देवी, ममता देवी, शांति देवी ,नेहा पटेल , राज कुमारी पटेल, प्रेमा पटेल, नौरंगी देवी, सीमा पटेल सहित इत्यादि किसान की सक्रिय सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment