रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निर्मला रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कृषि विज्ञान एवम तकनिकी संकाय भैरव तालाब कैम्पस में मुख्य अथिति असिस्टेंट प्रोफेसर डा.विशाल कुमार द्वारा छात्रों को जागरूक करते हुए विद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया गया।जिसका संचालन कविता भारद्वाज एवम अखिलेश ने किया। इसके अलावा महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजातालाब में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर पर्यावरण के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए रानी बाजार ,कचनार ,राजातालाब बाजार होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिलानंद सिंह, डॉ अर्चना सिंह,शारीरिक शिक्षा प्रभारी अंगद प्रसाद यादव तथा दोनों इकाइयों के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment