फादर्स डे हमें हमारे जीवन में पिता के महत्व को समझाता है-श्रीराम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 19, 2023

फादर्स डे हमें हमारे जीवन में पिता के महत्व को समझाता है-श्रीराम

 

चन्दौली ग्राम्या संस्थान के आयोजन सोमवार को विकास खंड नौगढ़ के ग्राम नोनवट में फादर्स डे मनाया गया।इस दौरान संस्थान के श्रीराम ने बताया कि फादर्स डे एक ऐसा अवसर है जो अपने पिता को विशेष महसूस कराने और पूरे परिवार के लिए उनके योगदान का एहसान मानने और उन्हें सम्मानित करने का अवसर लेकर आता है और हमें हमारे जीवन में पिता का महत्व समझाता है। पहली बार फादर्स डे 19 जून 1910 को अमेरिका में सोनारा के पिता को सम्मानित करने के लिए मनाया गया था। सोनारा के पिता विलियम्स स्मार्ट ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद 6 बच्चों का पालन पोषण किया था इस अवसर पर संस्थान के गनेश ने कहा कि ऐसे लोगों से हमें भी सीखना चाहिए बच्चों के पालन पोषण साफ सफाई,पढ़ाई लिखाई आदि की जिम्मेदारी केवल महिलाओं की नहीं है, इसमें पुरुषों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी जागरूक किया गया इस अवसर पर वीरेंद्र, कल्याण, हरि, भाईलाल, किसमती, अतवारी,विफनी, राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad