बरेली यूपी अधिकारी की डाट से एक बिजली विभाग के जेई ने जहर खा लिया। गम्भीर हालत में उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिसे वेंटिलेटर रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार जनता के सामने एसडीओ ने जेई को डांट दिया था। इस संबंध में बताया जा रहा है कि फरीदपुर रोड पर एक चक्की है। 8 महीने पहले बकाया के चलते उसका कनेक्शन काट दिया गया था लेकिन कुछ दिन बाद ही चक्की वाले ने कटिया डालकर चक्की चलाना शुरु कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को एसडीओ भगवानदास मौके पर पहुंचे और बिजली चोरी पकड़ ली उन्हें शक था कि जेई अवैध तरीके से बिजली चोरी करवाकर चक्की चला रहे। इस पर एसडीओ ने मौके पर ही को जनता के सामने जमकर फटकार लगाई और चक्की संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।डांट से आहत जेई ने घर आकर कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई! जेई की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment