दरोगा जी गये जेल,आयकर अधिकारी बनकर वसूली करने का लगा था आरोप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 26, 2023

दरोगा जी गये जेल,आयकर अधिकारी बनकर वसूली करने का लगा था आरोप

 

मिर्जापुर यूपी कटरा कोतवाली क्षेत्र में आयकर अधिकारी बनकर दुकानदारों से वसूली करने के आरोप में उप निरीक्षक के ऊपर मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा जंगीरोड समेत अन्य मोहल्लों में दुकानदारों और व्यापारियों से कुछ लोग आयकर अधिकारी बनकर वसूली कर रहे थे।व्यापारियों ने शक के आधार पर आयकर अधिकारी सर्चिल कुमार को सूचना दी। आयकर अधिकारी ने व्यापारियों को बताया कि वसूली करने वाले आयकर विभाग के नहीं हैं। इसके बाद व्यापारियों ने कटरा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस 4 लोगों को पकड़कर थाने ले गई।तफ्तीश में पता चला कि आयकर अधिकारी बनकर वसूली करने वाले लोग पुलिसकर्मी है जो जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात हैं। एक दुकानदार ने रुपए लेने की शिकायत करते हुए वीडियो देकर थाने में तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी नगर परमानंद से जांच कराने के बाद आरोपी उपनिरीक्षक राकेश पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देकर वसूली करने का मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आरोपी उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहां से उसको जेल भेंज दिया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad