राज्यपाल के हाथों काशी अंतरराष्ट्रीय कला प्रदशर्नी का हुआ उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 22, 2023

राज्यपाल के हाथों काशी अंतरराष्ट्रीय कला प्रदशर्नी का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया।इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स घमहापुर गंगापुर में आयोजित काशी अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 2023 (पदमश्री बाबा योगेन्द्र जी को समर्पित ) का उद्घाटन  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीवेन पटेल ने इस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्टस, धमहापुर, गंगापुर में किया और कला प्रदशर्नी का निरीक्षण कर कलाकृतियों का अवलोकन किया। आई.ए.ए. के निदेशक डा. अवधेश कुमार सिंह ने  राज्यपाल व सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए काशी अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के बारे मे जानकारी दी। प्रदर्शनी मे आये सभी कलाकृतियों में से 9 का चयन किया गया। राज्यपाल ने उनको पुरस्कृत किया। प्रदर्शनी में अजिकिया शिरोडकर (गोवा), किशोर नाकारमी (नेपाल) ममता पानी (कुरुक्षेत्र) श्रीरूप मन्ता (कोलकाता), विनोद कुमार सिंह (वाराणसी)अरोकिया राज (चेन्नई), राम दास (पश्चिम बंगाल) को पुरस्कार प्रदान किया गया ।साथ ही  लोक्संग शेर (तिब्बत) साधना पुरस्कार राकेश साहू (रायपुर) आई.एफ.ए. द्वारा कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए श्रीमती अर्जीको कला सर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आभा मिश्रा पाठक की पुस्तक काशी के व्रत त्योहार एवं मेल का विमोचन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सराज रानी, अध्यक्षता संस्कार भारती विश्वविद्यालय इकाई, वाराणसी अवधेश कुमार सिंह निदेशक, आई.एफ.ए. डॉ. अनिल कुमार सिंह ट्रस्टी आईएफए सुनील कुमार विज्ञकर्मा राष्ट्रीय चित्रकला संयोजक, संस्कार भारती उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ कला जगत के विशिष्ट कलाकार एवं संगीतकार उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad