रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजसेवी पूर्व खिलाड़ी अनिल कुमार गुप्ता व दिग्विजय मौर्य द्वारा गंगापुर खेल मैदान में बैठने के लिए दो सीमेंटेड कुर्सी का सहयोग किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पंचायत गंगापुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष कुमार सेठ व पूर्व चेयरमैन दिलीप कुमार सेठ, पूर्व सभासद रोशन अली, वर्तमान सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया। इसके साथ साथ पीपल का पौधा लगाकर और पौधे को रक्षा सूत्र से बांधकर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि संतोष सेठ को रामचरण यादव ने साफा बांधकर उनका स्वागत किया। पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को लोकबंधु राजनारायण व
लोहिया जी के छायाचित्र युक्त डायरी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं इस विद्यालय का पुरातन छात्र रहा हूं आज बहुत दिनों बाद इस खेल मैदान पर उपस्थित होने से यादें ताजा हो गई हैं। मैं अपने स्तर से खेल मैदान पर बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करूंगा साथ ही नगर पंचायत की तरफ से ओपन जिम व सीढ़ी दार बैठने की छाया युक्त व्यवस्था कराने का प्रयास करुंगा।इस मौके पर लक्कड़ यादव, मनोज मौर्य ,मदन मौर्य, दीपक मौर्य ,गुड्डू जायसवाल ,रोहित मोदनवाल, मोहम्मद अंसार अंसारी सहित हॉकी खिलाड़ीगण एथलेटिक खिलाड़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment