फाइल फोटो
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता मे मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कोर कमेटी की बैरवन में बैठक हुई। जिसमे जिलाधिकारी एस राज लिन्गम का किसानों के प्रति संवेदनशीलता एवं मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के हर पहलू पर बारीकी से किसानों की एक एक बात सुनकर सच्चाई को स्ववीकार कर जो भी गलतियां प्रशासन द्वारा हुई है उसको स्वीकार करते हुये आगे से किसानों और प्रशासन में संवादहीनता के कारण कोई समस्या न आये उसके लिये किसान संघर्ष समिति की कमेटी और प्रशासनिक कमेटी में समन्वय की जिम्मेदारी स्वतः जिलाधिकारी उठायेंगे का भरोसा देना, महिला किसानों से मिलना,किसानों के प्रति उच्च भाव एवं सम्मान से किसान खुश एवं प्रसन्न है। क्योंकि किसान स्वाभिमानी होता है उसे सम्मान चाहिये । बैठक में किसानों पर आये संकट के क्षण में किसानों का साथ देने वाले सभी राजनीतिक एवं सामाजिक नेतृत्व कर्ता जो किसानो के साथ तपती धूप मे डटे रहे , संघर्ष करते रहे , उन सबके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये छेदी पटेल ने कहा कि मोहनसराय किसान संघर्ष समिति आजीवन कुशल नेतृत्व का ऋणी रहेगी।बैठक का संचालन उदय पटेल, धन्यवाद ज्ञापन अमलेश पटेल ने किया, बैठक मे प्रमुख रूप से मेवा पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, प्रेम शाह,दशरध पटेल, दिनेश तिवारी, डा विजय वर्मा, लाल बहादुर पटेल, रमेश पटेल, बच्चा मिश्रा, बिटना देवी, राधा देवी , सुनीता पटेल , विजयी पटेल शामिल थे।
No comments:
Post a Comment