चन्दौली पीडीडीयू नगर धर्मशाला रोड स्थित एक हॉल में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सौजन्य से विचार गोष्ठी संपन्न हुई। इस गोष्ठी में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर ने कहा कि देश की आबादी भयंकर रूप से बढ़ती जा रही है और इसका यही चढ़ाव रहा तो देश को खतरनाक परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा। यह बहुत ही चिंता का विषय है। हम यह कह सकते हैं कि जनसंख्या के मामले में हम चीन से आगे हैं लेकिन यह उतना ही चिंता का विषय है कि आगे क्या होगा। प्रत्येक राष्ट्र की अलग-अलग सीमितताएं होती हैं। भारत की भी अलग सीमितताएं है। आज जनसंख्या विस्फोट की स्थिति है। इससे अधिक जनसंख्या बढ़ने पर देश को गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, घर की कमी, दवा की कमी
और व्यवस्था की कमी से गुजरना पड़ेगा। सभी चीजें बिल्कुल ध्वस्त हो जाएंगी और देश में अराजकता फैल जाएगी। श्री गुर्जर ने आगे कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अपनी चिंता से देश के नागरिकों को तथा केंद्रीय सरकार को आगाह करना चाहता है कि देश एक जनसंख्या नीति और एक जनसंख्या कानून की मांग करता है। जब तक जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं होगा तो देश की सारी परियोजनाएं अधूरी और विकलांग हो जाएंगी। श्री गुर्जर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे 11 जुलाई को हजारों की संख्या में जिला केंद्र स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्हें राष्ट्रपति महोदय के नाम से संबोधित ज्ञापन दें कि देश की जनता भारत को बचाने के लिए एक स्पष्ट जनसंख्या नीति और पारदर्शी तथा राष्ट्रीय उपयोगी जनसंख्या कानून की मांग करती है। विषय की प्रतिष्ठापना करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने कहा कि जनसंख्या कानून को किसी भी प्रकार से हिंदू मुस्लिम एंगल से ना देखा जाए बल्कि इसे देश को बचाने की कोशिश के रूप में हमें आगे बढ़ना पड़ेगा। अपने देश को बचाने में सभी धर्मों जातियों एवं अन्य समूहों की आवश्यकता है।इसकी कोशिश हर स्तर पर की जानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक आर्य व संचालन डॉ मुकेश प्रताप सिंह एवं गौरव सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर नवनीत गुप्ता देवव्रत सरकार प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, विमल जयसवाल,ब्रम्हा सिंह, अंकुर गुर्जर,अनूप गुप्ता, चंचल यादव,मनोज गुप्ता,अजय गुप्ता, मनु,सूरज यादव, विष्णु प्रभाकर, बृजेश कुमार, मनोज उपाध्याय, वतन सिंह ,सुहाली हाशमी,अविनाश सेठ, सौरभ जायसवाल, मनोज जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment