वाराणसी यूपी लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में ससुराल में जीजा ने साले पर गोली चला दी जिससे इलाज के दौरान साले की मौत हो गई वहीं घटना को अंजाम देकर फरार हुए जीजा ने भी कुछ दूरी पर जाकर सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है,वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार मिर्जापुर जिले के निवासी दिनेश 38 वर्ष की ससुराल बखरिया गांव में है। मंगलवार की सुबह दिनेश रिपीटर गन लेकर अपने ससुराल आया हुआ था।किसी बात को लेकर उसके ससुर राजेंद्र सिंह से उसकी कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की दिनेश ने अपने साले गोपाल सिंह 35 वर्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गया।घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर उसने उसी गन से अपने को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।लोहता थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना में घायल हुए युवक को उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है तथा एक अन्य युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है।
घटनास्थल पर जांच करते पुलिस अधिकारी
No comments:
Post a Comment