राष्ट्रीय झण्डा हाथों में लेकर हजारों किसानों ने अपनी पुस्तैनी जमीन की रक्षा का लिए संकल्प - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 7, 2023

राष्ट्रीय झण्डा हाथों में लेकर हजारों किसानों ने अपनी पुस्तैनी जमीन की रक्षा का लिए संकल्प

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव  

वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों के वैधानिक हक अधिकार के लिये चल रहा अनवरत बेमियादी धरना छठवें दिन जारी रहा। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय "मुन्ना" के नेतृत्व में धरनास्थल पर हजारों किसान हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर अपनी पुस्तैनी जमीन की रक्षा का संकल्प लिये। फिर किसानों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर किसान तिरंगा मार्च निकाले और बैरवन, करनाडाड़ी, मिल्कीचक एवं मोहनसराय में मार्च करते हुये जो किसान मुआवजा नही लिये है वे अपने खेतों में तिरंगा गाड़ते हुये गगन भेदी नारेबाजी करते हुये लगभग 11 किलोमीटर का भ्रमण किये।किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" ने धरना को सम्बोधित करते हुये कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से भारत मां को आजाद करने के लिये आजादी के दीवानों ने राष्ट्र ध्वज हाथों में लेकर क्रान्ति का आगाज किया था उसी तरह किसान विरोधी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से किसानों की मातृ भूमि की रक्षा का संकल्प लेकर तिरंगा हाथों में लेकर चलना है। अपनादल कमेरावादी के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव ने कहा कि कृषि प्रधान देश मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में अन्नदाता के ऊपर दमन की पराकाष्ठा लाघी गयी है और वाराणसी का सासंद मौन क्यों?समाजवादी पार्टी के जिला सचिव विवेक यादव ने कहा कि किसानों के वैधानिक हक अधिकार का हनन करने वालों के बर्खास्तगी तक संघर्ष चलेगा। किसानों का जुलूस जैसे जैसे आगे बढ़ता गया  काफिला बढता गया। बेमियादी धरना एवं किसान तिरंगा मार्च का नेतृत्व विनय शंकर राय "मुन्ना " संचालन गगन प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन विवेक यादव ने किया।धरना पर प्रमुख रूप  से राम श्रंगार पटेल, संतोष मौर्या, श्याम सुंदर त्रिपाठी, संगीता पटेल, लक्ष्मी शंकर यादव, ऋतुराज मिश्र , पीयूष श्नीवास्तव , अवधेश प्रताप , राहुल पटेल, शीला देवी राहुल पटेल, कलावती देवी ,राजपति देवी, विजयी पटेल , बबलू पटेल, राम नारायण पटेल, रमेश पटेल, नीरज पटेल, प्रेम शाह,  रोहित पटेल, अजय पटेल, आनंद पटेल, विजय पटेल, सुरेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, कल्लू पटेल, कमलेश पटेल एवं रामलाल पटेल सहित सैकड़ों किसान  धरने में सक्रिय रूप से शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad